लॉस एंजेलिस। लॉस एंजेलिस में एक न्यायाधीश ने दुष्कर्म मामले में आरोपी फ्रेंच-पोलिश मूल के फिल्म निर्देशक रोमन पोलान्स्की का मामला खारिज करने से इनकार कर दिया है, जो 1970 के दशक से चल रहा है। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, न्यायाधीश का यह फैसला पीड़ित समांथा गैमर द्वारा जून में मामले को खारिज करने के अनुरोध के संदर्भ में शुक्रवार को आया है। लॉस एंजेलिस काउंटी की ऊपरी अदालत के न्यायाधीश स्कॉट गॉडरेन ने पीड़िता के अनुरोध को खारिज कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि अनुरोध केवल इसलिए स्वीकार नहीं किया जा सकता कि यह ‘पीड़िता के हित में होगा। गैमर ने कहा कि 40 साल बीत चुके हैं और ‘दया के तौर पर’ मामले को बंद कर देना चाहिए। साल 1977 में पोलान्स्की जब 43 साल के थे, तब उन्होंने उस समय 13 साल की उम्र की गैमर के साथ फोटो सेशन के दौरान जबरन यौन संबंध बनाए थे। इस मामले में वह गिरफ्तार भी हुए, लेकिन जमानत मिलने के बाद औपचारिक सजा मिलने के पहले ही वह अमेरिका छोड़कर फरार हो गए। साल 2010 में अभिनेत्री शार्लोट लुईस ने कहा था कि 1982 में जब वह 16 साल की थी, उस समय फिल्मकार ने उनका यौन शोषण किया था।

LEAVE A REPLY