Why BJP's such a big defeat, is knowing the reason CM Vasundhara Raje-V. Satish
Chief Minister Vasundhara Raje

जयपुर, गंगानगर जिले में बरसों से अस्थाई काश्त की भूमि पर खेती कर रहे सैकड़ों किसानों को जल्द ही उनका खातेदारी अधिकार मिलेगा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर राजस्व उपनिवेशन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इन किसानों की अस्थाई काश्त के लिए आवंटित भूमि को विशेष आवंटन के लिए अधिसूचित भूमियों में से डिनोटिफाई कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों गंगानगर जिले में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान श्रीमती राजे को इन किसानों ने अपनी पीड़ा बताई थी। इन किसानों ने बताया था कि वे लंबे समय से अस्थाई काश्त के लिए आवंटित भूमि पर खेती कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन उनकी जमीन विशेष आवंटन के लिए अधिसूचित भूमियों में होने के कारण उन्हें अपना खातेदारी अधिकार नहीं मिल पाया है।
इस पर राजे ने इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र के इन किसानों को उनका मालिकाना हक देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर करीब 266 हैक्टेयर भूमि को राज्य सरकार ने विशेष आवंटन के लिए अधिसूचित भूमियों में से तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया है। इससे श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर तथा अनूपगढ़ तहसील के सैकड़ों किसानों को उनका खातेदारी अधिकार मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY