Farmers
kissan movenment rajasthan

– जयपुर की नींदड आवासीय योजना के विरोध में किसानों की जमीन समाधि व आमरण अनशन
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जयपुर के नींदड हरमाडा में आवासीय योजना के लिए सैकड़ों बीघा भूमि अवाप्ति करने के विरोध में किसानों ने अब जमीन समाधि के साथ अन्न का भी त्याग कर दिया है। किसानों ने यह फैसला जेडीए की वादखिलाफी के विरोध में किया है। किसानों का आरोप है कि जेडीसी वैभव गालरिया ने पहले तो फिर से जमीन अवाप्ति का सर्वे करवाने पर सहमति दे दी, लेकिन बाद में फिर से मुकर गए। अब सर्वे नहीं करवाया जा रहा है। इसके विरोध में नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति” के आह्वान पर डॉ. नगेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में किसानों और कॉलोनीवासियों ने जमीन समाधि सत्याग्रह के साथ अन्न का भी त्याग कर दिया गया।

बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अन्न त्याग कर दिया है। यह सत्याग्रह जमीन अवाप्ति प्रक्रिया निरस्त नहीं होने तक जारी रहेगा। आंदोलनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार का किसानों के प्रति कोई लगाव नहीं है। किसानों को कमजोर समझ कर वार्ता नहीं कर रही है।

LEAVE A REPLY