Chief Minister Vasundhara Raje
Chief Minister Vasundhara Raje-cabinet

जयपुर। जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के सैंकड़ों किसान कृषि बिजली की दरों को कम करने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताने गुरूवार को जब मुख्यमंत्री निवास पहुंचे तो राजे किसान भाइयों के स्नेह से इतनी अभीभूत र्हुइं कि उनका आग्रह नहीं टाल पाईं और टैªक्टर पर बैठकर किसानों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन की शुरूआत उन्होंने सबको राम-राम सा कहकर की। उन्होंने कहा कि किसानों से मेरा रिश्ता राजनीति का नहीं, पारिवारिक है। प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार को भरपूर प्यार दिया है, हर मोड पर साथ दिया है तो सरकार भी उनकी हर संभव मदद करने को तत्पर है। उन्होंने कहा कि जब बिजली की बात आई तो मैंने दो-तीन महीने में किसानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से बात करके किसानों को राहत देने का निर्णय लिया। जोधपुर जिले के ओसियां, बिलाड़ा, भोपालगढ़ आदि इलाकों से आए किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले का स्वागत करने प्रदेशभर से किसान आकर हमारी हिम्मत बढ़ा रहे हैं यह खुशी की बात है। इससे हमें दोगुने उत्साह के साथ जनता की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी। अब किसान भाई भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बिजली की छीजत को न्यूनतम स्तर तक लाने में पूरा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अजमेर के भीमपुरा का उदाहरण सबके सामने है। अब वहां बिजली की छीजत 48 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत तक आ गई है और इससे वहां बिजली आपूर्ति काफी अच्छी हो गई है। किसानों को विद्युत पैकेज सहित अन्य राहत प्रदान करने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कमसा मेघवाल, राज्य सभा सांसद रामनारायण डूडी, राजस्थान राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY