जयपुर। प्रदेश के 60 साल से अधिक आयु के वृृद्वजनों को आत्मसम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए जीवन सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जयपुर जिले में 16 जुलाई से 4 अगस्त 2018 तक समस्त ग्राम पंचायत समिति एवं शहरी क्षेत्र में जोन स्तर पर चिन्हीकरण शिविर लगाए जायेंगे।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ0 समित शर्मा ने बताया कि 16 को पंचायत समिति गोविन्दगढ आमेर में , 17 को झोटवाड़ा व शाहपुरा में, 18 को सांगानेर व पावटा में, 19 को जालसू व कोटपूतली में, 20 को जमवारामगढ में, 23 को बस्सी में, 24 को फागी में, 25 को चाकसू में, 26 को सांभर में, 27 को दूदू म,ें 30 को विराटनगर म,ें 31 को फुलेरा में, एक अगस्त को चौमूं में, 3 को रेनवाल में व 4 को जोबनेर पंचायत समिति स्तर पर वयोश्री योजना में चिन्हीकरण शिविर लगाए जायेंगे।

इसी प्रकार 20 जुलाई 2018 को नगर निगम जोन सांगानेर में, 23 को मानसरोवर जोन में ,24 को सिविल लाइन जोन में, 25 को हवामहल पूर्व एवं 26 को हवामहल पष्चिम में, 27 को मोतीडूंगरी जोन में, 30 को विद्याधर जोन म,ें तथा 31 को आमेर जोन में चिन्हीकरण शिविर लगाए जायेंगे।निदेशक ने बताया कि वयोश्री योजना में चिन्हीकरण करने के बाद दूसरे चरण में सहायक उपकरण दिये जायेंगे इनमें कम दृष्टि वाले को चश्मा, कम सुनने वाले को श्रवण यंत्र, दांतो की कमी वाले को कृत्रिम जबड़ा तथा चलने फिरने में दुर्बलता वाले को वयोश्री को छड़ी, वाकर, वैशाखी एवं व्हीलचेयर दी जायेगी।उन्होने बताया कि शिविर में लाभार्थी को एक पासर्पोट साईज फोटो, आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र लाना आवष्यक है।

LEAVE A REPLY