मोसुल। इराकी विशेष बल के जवान पूर्वी मोसुल में प्रवेश कर गए हैं। शहर से इस्लामिक स्टेट आइएस के आतंकियों को खदेड़ने में सेना ने यह बढ़त हासिल की है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ठिकानों को मोर्टार और स्वचलित हथियारों से निशाना साधा। सबसे तेज घमासान अलबकर के पड़ोस में हुआ। रिहाइशी इलाके के अधिकांश घरों की छतों से आतंकियों के निशानेबाज भाग खड़े हुए। इलाके में अधिकांश भवन दो मंजिले हैं। इराकी विशेष बल के मेजर जनरल सामी अलअरिदी ने कहा, सेना आगे बढ़ रही है इसलिए हमें अत्यंत सावधान रहना होगा। पड़ोस की सघन बस्ती को देखते हुए सेना के सामने नागरिकों की जान की परवाह करने की चुनौती होगी। उन्होंने बताया कि ताहरीर और जाहारा जिलों में दर्जनों नागरिक सफेद झंडा लिए सेना की ओर भागे। नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से निकाला जाएगा। संघर्ष के दौरान विशेष बल के सात जवान मारे गए हैं। शुक्रवार को सात आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटक लदे वाहनों से सेना पर हमला किया लेकिन उनमें पांच को लक्ष्य के करीब पहुंचने से पहले ही ढेर कर दिया गया। आइएस आतंकियों ने मोसुल शहर की कड़ी घेराबंदी कर रखी है। सड़कों पर जाम लगा दिया और तेल कुंओं में आग लगाकर खतरनाक धुएं की चादर बना दी है। हजारों परिवार घने धुएं के बीच रहने के लिए विवश हैं। गांव से पीछे हटने के दौरान आतंकियों ने 19 कुओं में आग लगा दी जिससे वहां रहने वालों के लिए संकट पैदा हो गया है।
-आइएस ने 18 नागरिकों की जान ली
आइएस आतंकियों ने जान बचाकर भाग रहे इराकी परिवारों को निशाना बनाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने बम से हमला किया। धमाके की चपेट में एक ट्रक के आ जाने से 18 लोग मारे गए। मारे गए लोग हाविजा से अल अलाम लाए जा रहे थे।

LEAVE A REPLY