Honeypreet

चंडीगढ़। डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की प्रताड़ना के शिकार लोग अब खुलकर सामने आने लगे हैं। डेरा पीड़तों ने इसके खिलाफ आवाज उठाने और गुरमीत के राज का खुलासा करने लिए एक मोचा्र बनाया है। गुरमीत के बेटे जसमीत इंसां की पत्नी खुशप्रीत के ममेरे भाई भूपेंद्र सिंह गोरा ने को डेरा सच्चा सौदा के कई रहस्यों से पर्दा उठाने के साथ ही हनीप्रीत के बारे में जानकारी देने वाले के लिए पांच लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह गोरा ने बताया कि वह 2011 तक डेरे से जुड़े रहे। गोरा ने कहा कि हनीप्रीत के बाद गुरमीत के सबसे करीब था तो वह पंजाब के पूर्व मंत्री हरमिंदर सिंह जस्सी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरमिंदर सिंह जस्सी ने ही हनीप्रीत को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ खुफिया ठिकाने पर पहुंचाया। हाल ही में हनी को पकडऩे के लिए पुलिस की छापामारी के दौरान गुरमीत के पैतृक गांव गुरसर मोडिया में जस्सी के सुरक्षागार्डों का मिलना इसका पुख्ता प्रमाण है।

गोरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब के मौड़ मंडी में हुए बम ब्लास्ट की भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने गुरमीत के समर्थकों और हरमिंदर जस्सी के आदमियों से खुद को खतरा बताते हुए कहा कि डर के कारण मेरा परिवार भूमिगत है। हमारे घर पर हमला हुआ, लेकिन सियासी दबाव के कारण पुलिस ने तीन दिन तक एफआइआर तक दर्ज नहीं की। हमें लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। अगर परिवार के साथ कुछ गलत हुआ तो इसके लिए जस्सी जिम्मेदार होंगे।

LEAVE A REPLY