Vipassana

चंडीगढ़। पिछले तीन दिन से डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन की विपासना के भूमिगत होने के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, लेकिन वह डेरे में ही थीं। वह पुलिस जांच में शामिल होने के लिए सिरसा स्थित हुड्डा चौकी पहुंचीं। एसआइटी इंचार्ज कुलदीप बेनीवाल उनसे पूछताछ कर रहे हैं। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस सिंधू ने बताया कि विपासना ने खुद ही सिरसा के एसपी को फोन कर एसआइटी के समक्ष पेश होने की बात कही थी। विपासना पूछताछ में सहयोग करना चाहती है। बता दें, हनीप्रीत तक पहुंचने के लिए गुरमीत की हनी के बाद सबसे बड़ी राजदार विपासना ही है। विपासना शुरू से ही वह पुलिस जांच में सहयोग करती रही है।

विपासना से पूछताछ के कारण पुलिस चौकी का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। विपासना और हनीप्रीत के बीच छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है। एक तरफ जहां हनीप्रीत ने खुद को गुरमीत राम रहीम की असली वारिस होने का ऐलान कर डाला था, वहीं गुरमीत के जेल जाने के बाद से विपासना कहती आ रही है कि हनीप्रीत का डेरा से कोई लेना देना नहीं है। विपसना ने हनीप्रीत को सरेंडर करने की सलाह तक दे डाली थी। साफ है कि डेरे के मालिकाना हक को लेकर विवाद है। खुद विपासना भी नहीं चाहती कि हनीप्रीत का डेरे में कोई दखल हो। ऐसे में पुलिस को सबसे अधिक मदद डेरे की चेयरपर्सन विपासना से मिल सकती है।

LEAVE A REPLY