जयपुर. राजस्थान के एकमात्र वाइट टाइगर चीनू की लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह मौत हो गई। चीनू को पिछले साल 17 मार्च को जू एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उड़ीसा की नंदन कानन जू से जयपुर लाया गया था। इसके बाद से ही चीनू नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की शान बन गया था। पिछले 1 सप्ताह से चीनू की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसने खाना पीना भी छोड़ दिया। इसके बाद वन विभाग द्वारा चीनू का उपचार भी किया जा रहा था। रविवार सुबह चीनू ने दम तोड़ दिया। सीनियर वेटरनरी डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि चीनू पिछले कुछ वक्त से किडनी की बीमार से परेशान चल रहा था। इसके बाद बीते 1 सप्ताह से मेडिकल बोर्ड की देखरेख में लगातार चीनू का इलाज जारी था। ड्रिप लगा उसके टेस्ट भी करवाए गए थे। शनिवार को चीनू की तबीयत में सुधार भी हुआ था। रविवार को उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में अब मेडिकल बोर्ड की देखरेख में तीनों के पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। जयपुर में पिछले 33 महीने में 10 बिग कैट्स की मौत हो चुकी है। इनमें 3 की केनाइन डिस्टेंपर, 1 की कार्डियक अरेस्ट, 3 की लैपटॉपायरोसिस और 2 की अन्य बीमारी से मौत हुई है।

LEAVE A REPLY