भोपाल/भिण्ड, (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार भिण्ड में एक पत्रकार की कल ट्रक से कुचलकर हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच के लिए केन्द्र सरकार से सिफारिश की जायेगी।
इसी बीच, भिण्ड पुलिस ने कल देर रात उस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो रेत माफिया का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार संदीप शर्मा (35) को ट्रक से कुचलने के बाद मौके से फरार हो गया था।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आज निर्देश दिये है कि पत्रकार संदीप शर्मा की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की जाये।पत्रकार ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, भिण्ड के पुलिस अधीक्षक एवं मानव अधिकार आयोग को कई बार आवेदन देकर रेत माफिया से अपनी जान को खतरा बताया था और सुरक्षा की मांग की थी।

भिण्‍ड के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया, ‘‘पुलिस ने संदीप को कुचलने वाले ट्रक चालक रणवीर यादव उर्फ गेंदा (24) को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।’’ खरे ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।गौरतलब है कि संदीप शर्मा को रेत ले जाने वाले खाली ट्रक ने भिण्ड के सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सामने सड़क पर कल कथित रूप से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले को अत्यंत गंभीर एवं संदिग्ध बताते हुए लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल इसकी तत्काल सीबीआई जांच की मांग की थी।

LEAVE A REPLY