Padmavati

मुंबई: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा है कि उन्होंने अब तक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ नहीं देखी है और उनके द्वारा फिल्म देखने की खबरें बिल्कुल निराधार और गलत है।मीडिया में ऐसी खबरे थीं कि सीबीएफसी प्रमुख ने ‘पद्मावती’ देख ली है और उन्होंने फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। विभिन्न संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को ‘तोड़-मरोड़’ कर पेश किया है।

जोशी ने एक संदेश में कहा है, ‘ कुछ मीडिया संस्थान ऐसी काल्पनिक खबरें प्रकाशित कर रहै हैं कि मैंने ‘पद्मावती’ देखी है। यह खबर बिल्कुल ही निराधार और गलत है। मैंने फिल्म नहीं देखी है और इस संबंध में कोई विचार नहीं दिए हैं।’ गीतकार ने बताया कि फिल्म को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पास भेजा गया है और इसके लिए तय प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जोशी ने कहा, ‘ फिल्म सीबीएससी की प्रक्रिया का पालन करेगी।’ यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

LEAVE A REPLY