rahul gandhai, road show, congress meeting, jaipur, pcc chief, sachin pilot, saying, cm Vasundhara Raje, corruption, sinfulness, full, Sachin Pilot
rahul gandhai, road show, congress meeting, jaipur, pcc chief, sachin pilot, saying, cm Vasundhara Raje, corruption, sinfulness, full, Sachin Pilot

जयपुर। सी-वोटर ने अपने ओपिनियम पोल में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा को झटका लगने की संभावना जताई है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन की लहर दिख रही है। सर्वे में पन्द्रह साल से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में राज कर रही भाजपा सरकार की नैया डांवाडोल दिख रही है। दोनों राज्यों में कांटे की टक्कर में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। मध्यप्रदेश में सरकार बनने के तो छत्तीसगढ़ में भाजपा के कुछ सीटों से ही आगे होने के दावे किए हैं। तेलंगाना में भी कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन की सरकार बनने के दावे किए हैं।

ओपिनियन पोल में राजस्थान में जहां कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही है, वहीं मध्यप्रदेश में कड़े मुकाबले में कांग्रेस के बहुमत के नजदीक होने तो छत्तीसगढ़ में भाजपा एकाध सीटों पर कांग्रेस से आगे होने के अनुमान जताया है। समय से पहले हो रहे तेलंगाना के चुनाव में कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन की सरकार बनने के संकेत दिए हैं। हालांकि पूर्वोत्तर में भाजपा का विजय रथ आगे बढ़ता दिख रहा है। मिजोरम में इस बार कमल का फूल खिल सकता है और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो सकती है। ओपिनियन पोल में राजस्थान में कांग्रेस को 145 सीटें मिलने का दावा किया गया है, वहीं भाजपा को 45 मिलने का दावा किया है। चुनाव में कांग्रेस को 47.9फीसदी तो भाजपा को 39.7फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया है।

सर्वे रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान में एक बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस की सरकार बनने की परम्परा दिख रही है। इस बार सत्ता परिवर्तन की लहर सी दिख रही है। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को चुनाव में भारी नुकसान के संकेत दिख रहे हैं तो कांग्रेस की पांच साल बाद सरकार में वापसी दिख रही है। सर्वे में 47.9 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ कांग्रेस को 145 सीटें मिलने का अनुमान बताया है तो भाजपा 39.7 फीसदी वोट लेकर मात्र 45 सीटों पर सिमटती दिख रही है। करीब बारह फीसदी वोट तीसरे मोर्चे और निर्दलीय के खाते में दिख रहे हैं। करीब दस सीटें इनकी झोली में आ सकती है।

इन राज्यों में भावी मुख्यमंत्री के सवाल पर जनता ने राजस्थान में पीसीसी चीफ सचिन पायलट, मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, तेलंगाना में चन्द्रशेखर राव और मिजोरम में ललथनहवला को पसंद किया है। सी-वोटर ने यह सर्वे एक अक्टूबर से 8 नवम्बर के बीच किया। मिजोरम को छोड़कर शेष चार राज्यों में कांग्रेस को आगे बढ़ता दिखाया गया है। भाजपा के हाथ से राजस्थान और मध्यप्रदेश खिसकता नजर आ रहा है तो छत्तीसगढ़ में भी कांटे की टक्कर है। सर्वे में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 67848 लोगों से राय ली गई।

LEAVE A REPLY