Busted murder of the servant of the contractor of the contractor, the execution given to the warrant to loot the cash collection.

जयपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस थाना वैशालीनगर क्षेत्र में 22 सितम्बर को खातीपुरा तिराहे पर स्थित प्लाट न0 34 मरूधर विहार में शराब के ठेकेदारों के कर्मचारी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। इस वारदात का खुलासा करने के लिए अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम रतन सिह के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त वैशालीनगर रामवतार सोनी के सुपरविजन मे थानाधिकारी वैशालीनगर भोपाल सिह भाटी के नेतृत्व मे एएसआई हरबेन्द्र सिंह, कानि. दशरथ सिह, महिपाल सिंह, रणवीर, बिरजू सिंह की एक टीम का गठित की गयी। टीम ने वारदात के मुख्य अभियुक्त जयवर्धन सिंह, उम्र 29 साल, जाति राजपूत, निवासी गांव रामपुरा जिला चुरू को कल अजमेर से गिरफ्तार कर हत्या की वारदात का पर्दाफाश किया गया।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22.09.17 को खातीपुरा तिराहे पर स्थित प्लाट नम्बर 34 मरूधर विहार में शराब के ठेकेदारों द्वारा किराये से लिए मकान मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहां कार्यरत कर्मचारी शम्भु नाथ मण्डल पुत्र बकेल मण्डल, जाति कुर्मी, उम्र 35 साल निवासी गाव लौरिका मधुबनी बिहार की निर्मम तरीके से रात्री के समय हत्या कर दी गई थी। जिस पर शराब ठेकेदारों से पूछताछ, घटनास्थल एवं आसपास के स्थानो से गहनता से जानकारियां एकत्रित कर विभिन्न साक्ष्य जुटाए गए। घटनास्थल के आसपास लगे हुए विभिन्न स्थानो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें पता चला कि रात्री करीब 3 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति वहां से गुजरा है। जिसके बारे मे आसपास के निवासियों एवं ठेकेदारों से मालूम किया गया तो पता चला कि इस व्यक्ति का नाम जयवर्धन सिंह है जो कि इस प्लाट पर आता-जाता रहता है।

अभियुक्त की तलाश मे जानकारियां एकत्रित की गई तो सामने आया कि जयवर्धन सिंह पूर्व मे भी कई बार जेल जा चुका है एवं शातिर व आदतन अपराधी है। यह हमेशा फेसबुक के माध्यम से लोगों से मित्रता करके उनके मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उनसे मिलकर मेलजोल बढाता तथा उनका विश्वास हासिल कर उनके पास आना-जाना बढाता तथा मौका मिलते ही उन्ही मित्रों के वहां चोरी करता था। इसी तरह ही जयवर्धन सिंह ने शराब ठेकेदारो से फेसबुक से मित्रता बढाई एवं इनके पास आना-जाना बढाया तथा मौका मिलते ही उसने रात्री के समय शराब ठेकेदारो के रुपए लूटने की नियत से उनके नौकर शम्भु दयाल की लोहे की पाईप एवं चाकू से हत्या कर वहां अलमारी मे रखे कलेक्शन का पैसा लूट कर भाग गया। अभियुक्त ने वारदात के बाद अपने सभी फोन बन्द कर लिए एवं भूमिगत हो गया। गठित टीम द्वारा निरन्तर सुचनाएं एकत्रित की गई एवं जयवर्धन सिह के सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिष दी गई एवं उसके सभी फेसबुक एवं मित्रों से सम्पर्क कर सूचनाएं एकत्रित की गई। कल दिनांक 02.10.17 को अजमेर स्थित एक होटल से अभियुक्त जयवर्धन सिंह को गिरफतार किया गया। पूछताछ मे मुल्जिम जयवर्धन सिह ने बताया कि हत्या करने के बाद वो यहां से अजमेर गया तथा अजमेर एक दिन रूककर वो जोधपुर चला गया तथा कल ही जोधपुर से वापिस अजमेर आया था अजमेर में पहले से ही मौजूद थाने की टीम ने थानाधिकारी पुलिस थाना क्लॉक टॉवर रमेन्द्र सिंह की सहायता से अभियुक्त को पकड कर पूछताछ के बाद गिरफतार कर लिया। आपराधिक रिकार्ड- मुल्जिम जयवर्धन सिंह के पूर्व मे चोरी ,लूट के राजस्थान के गंगानगर, सीकर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर पूर्व एवं जयपुर पश्चिम जिलों में मुकदमे दर्ज है इनमें कई जगह मुल्जिम वांछित चल रहा है। मुल्जिम जयवर्धन सिंह से पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। तरीका वारदात – मुल्जिम ने पूछताछ मे बताया कि वह सबसे पहले फेसबुक के माध्यम से लोगें को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजता तथा उनसे मित्रता करके उनके मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उनसे मिलकर मैलजोल बढाता। दो चार बार मिलने के बाद उनका विश्वास हासिल कर उनके पास आना-जाना प्रारम्भ कर देता तथा मौका मिलते ही वहां हाथ साफ कर देता था।
 

LEAVE A REPLY