Bribe-trap-case

जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के ठेकों में दलाली कर अफसरों.कर्मचारियों तथा ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाकर राजकोष को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाने के अपराध में 9 मई को गिरफ्तार किए गए दलाल चिरंजीव कुमार जोशी निवासी वैशाली नगर जयपुर तथा कमलजीत सिंह राणावत निवासी अमरावती गुजरात हाल अशोक नगर को एसीबी ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर 15 मई तक रिमाण्ड पर लिया है। दोनों को गुरुवार को जज के निवास पर पेश किया था।

एसीबी ने प्रारम्भिक जांच कर सोमेश्वर देवड़ा, पांचू राम शर्मा, स्मिता सरीन, भगवान दास, विष्णु बनवानी तथा भवानी पालावत को भी आरोपी मानते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अन्य की मिली भगत व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए अदालत से रिमाण्ड मांगा गया।

LEAVE A REPLY