जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह के 11 सितम्बर को जयपुर आवागमन के दौरान सूरज मैदान में वाटरप्रूफ एयर कंडिषन टैन्ट गैर कानूनी तरीके से हाईकोर्ट की अवमानना करते हुये सरकारी खर्चे पर नगर निगम द्वारा लगाया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह की दो मीटिगें सूरज मैदान में हुई, जिसे षडयंत्रपूर्वक भाजपा ने अंजाम देते हुये एक दिन पहले सोमवार, 10 सितम्बर को नगर निगम द्वारा भर्ती किये गये सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटने के लिये नगर निगम द्वारा वाटरप्रूफ एयर कंडिषन टैन्ट लगाया। इसी टैन्ट को 11 सितम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह की मीटिगों के लिये काम में लिया गया। इस टैन्ट का पूरा भुगतान नगर निगम द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई जो टैक्स के रूप में खजाने में जमा होती है, उससे किया गया। अमित षाह के जयपुर दौरे के दौरान सूरज मैदान में उनकी मीटिंग की पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम में भाजपा बोर्ड ने सरकारी खर्चे पर कर दी। सूरज मैदान में लगाये गये वाटरप्रूफ एयर कंडिषन टैन्ट में कुर्सियां, गलीचे, साज-सज्जा, पंखे, कूलर, ए.सी. योजनागत तरीके से 10 तारीख को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बहाने लगा दिये गये और दूसरे दिन अमित षाह की दो मीटिंगे उसी टैन्ट में करवा दी।
खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सूरज मैदान में लगाये गये वाटरप्रूफ एयर कंडिषन टैन्ट में लगभग 30 लाख रूपयों का खर्चा आया, जिसका भुगतान जयपुर नगर निगम द्वारा किया गया जो गैर कानूनी है। इसके खिलाफ कांग्रेस कानूनी कार्यवाही करने को स्वतंत्र है। खाचरियावास ने कहा कि हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने गौरव यात्रा के दौरान किसी भी तरह के लाभार्थी सम्मेलन पर रोक लगाते हुये भाजपा सरकार को चेतावनी दी थी कि वो भाजपा पार्टी की कोई भी मीटिंग का आयोजन सरकारी खर्चे पर नहीं करेगें, इसके बावजूद हाईकोर्ट के आदेषों की अवमानना करते हुये सूरज मैदान में कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने का षडयंत्र रचाते हुये नगर निगम द्वारा लगाये गये टैन्ट में ही दूसरे दिन सरकारी खर्च पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित षाह की दो मीटिंगें करवा दी और सूरज मैदान में की गई सभी व्यवस्थाओं के लाखों रूपयों का भुगतान जयपुर नगर निगम द्वारा करवा दिया।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने घमण्ड में चूर होकर गैर कानूनी तरीके से हाईकोर्ट के आदेष की अवहेलना करके सरकारी खर्चे पर अमित षाह की मीटिंगें करवाकर प्रदेष की जनता के साथ धोखा किया है, जनता के खून-पसीने की कमाई को भाजपा पार्टी के आयोजनों के लिये बर्बाद किया है। कांग्रेस पार्टी इस संबंध में भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। यदि भाजपा सरकार में थोड़ी भी षर्म है तो भाजपा को सरकारी खजाने के दम पर भाजपा की मीटिगें करना बंद करना चाहिये।

































