जयपुर। बीकानेर के नोखा जिले के पांचू थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म आौर फिर उसकी हत्या का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। इसका तूल पकडऩे का कारण यह है कि एक समाज थाने के पक्ष में उनका बचाव करने के लिए उतर आया है। मगर देवी सिंह भाटी अपनी मांग पर अडिग है और उन्होंने मृतिक नाबालिक बालिका को न्याय दिलाने के लिए कमर कस ली है। इस मामले में थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार को एपीओ कर दिया गया है। मगर भाटी का कहना है कि थानाधिकारी को एपीओ करना सिर्फ एक दिखावा है और यह सिर्फ मामले पर लीपापोती ही दिखाई दे रही है। जबकि आरोपित पुलिकर्मियों ने लापरवाही बरती जिस कारण सबूत नष्ट कर दिए गए। जो कि इस मामले की अनुसंधान में काफी अहम साबित हो सकते थे।

साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा जब तक विरोध बरकरार रहेगा। मामले को बढ़ता देख सरकार भी चौकन्नी हो गई है क्योंकि अभी पिछले माह ही आनंदपाल एनकाउंटर मामले में राजपूत समाज ने भी सरकार की नाक में दम करके रख दिया था। इसलिए सरकार भी इस मामले पर पूरी नजर जमाए हुए हैं और वह चाहती है कि मामला बढ़े इससे पहले ही मामले को किसी न किसी तरह से शांत कराया जाए। वहीं भाटी ने अपने तेवर जाहिर कर दिए हैं और साफ शब्दों में कहा है कि पीडि़त नाबालिग को जल्द से जल्द न्याय मिले और दोषी पुलिसर्मियों और थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमें दर्ज होने के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई हो तब ही यह भूख हड़ताल समाप्त की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY