Chamunda Mata Temple
– लुटेरों ने मंदिर के जेवर-दानपात्र लूटने के लिए हत्या को अंजाम दिया
जयपुर। राजस्थान के एक प्राचीन चामुण्डा माता मंदिर में पुजारी परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। ये सभी मंदिर परिसर में सो रहे थे। मंदिर परिसर में रखे दानपात्र के ताले टूटे होने, मा चामुण्डा के जेवर गायब होने के आधार पर पुलिस को अंदेशा है कि लूट के इरादे से पुजारी परिवार के लोगों की हत्या की गई और फिर लूट को अंजाम दिया गया है।
यह पूरी घटना मंगलवार देर रात की है। पाली पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात को लुटेरे मंदिर पहुंचे और दरवाजे को खोलने की कोशिश की, लेकिन खोल नहीं पाए। इस पर पुजारी परिवार भी जाग गया। लुटेरों ने दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और पुजारी परिवार के चार सदस्यों के गंभीर मारपीट की। धारदार हथियारों से उनके शरीर, सिर पर वार किए। फिर मंदिर में रखे दानपात्र के ताले तोड़े और नकदी ली। मंदिर में मां चामुण्डा के जेवरात को भी उतार लिए और वहां से भाग निकले। वारदात का पता तब चला, जब सुबह भक्त पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे तो परिसर में पुजारी परिवार के लोगों को बेहोश और लहुलूहान देखा। सूचना पर आस-पास के ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। क्षेत्र की नाकेबंदी करवाई गई है। हालांकि अभी तक लुटेरे और हत्यारे पकड़े नहीं गए हैं। लेकिन वारदात को देखते हुए इस घटना को शातिर गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है।
– ग्रामीणों में गुस्सा
पुजारी परिवार के सदस्य दिलाराम सिरवी, कपूर सिरवी, बलूबा व एक अन्य को मंदिर में लहुलूहान देखा तो सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए। पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की। हालांकि समझाइश के बाद वे शांत हुए। हत्यारे पकड़े नहीं जाने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीमें बनाकर बाहर भेजी गई।

LEAVE A REPLY