Bibi Mohanty police remanded two days remand from the court, 2014 was absconding

जयपुर। एमबीए छात्रा से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट से भगौडा घोषित हुए सेवानिवृत आईएएस बीबी मोहंती ने आखिरकार 3 साल फरारी काटने के बाद सोमवार रात दो बजे सोढ़ाला एसीपी कार्यालय में पहुंच कर सरेंडर कर दिया। सूचना पर पहुंची महेश नगर थाना पुलिस ने बीबी मोहंती को गिरफ्तार किया। मंगलवार को मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। बीबी मोहंती के 28 जनवरी, 2०14 को फरार होने के बाद पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। राजस्थान सरकार ने भी फरवरी, 2०14 में उसे निलंबित कर दिया था। मोहंती के खिलाफ 23 वर्षीय युवती ने कोर्ट के जरिये 25 जनवरी, 2०14 को दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। फरार होने पर कोर्ट उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस और भगौड़ा घोषित कर संपति कुर्क करने के भी आदेश कर चुकी थी। कोर्ट मोहंती की कुछ संपति को कुर्क कर चुकी है तथा गुडगांव-हरियाणा एवं खुर्दा-उडीसा की संपत्तियों की वर्तमान स्थिति कलक्टरों से 4 दिसम्बर तक मांग रखी है।

यह था मामला
बीबी मोहंती मूलत: ओडिशा के रहने वाले हैं। महेश नगर थाने में बीबी मोहंती के खिलाफ बलिया-उत्तरप्रदेश निवासी एक 23 वर्षीय युवती ने 25 जनवरी 2०14 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती का आरोप था कि वह मोहंती के घर के पास ही रहती थी। 17 फरवरी 2०13 में उसकी मुलाकात बीबी मोहंती से हुई थी। मोहंती ने सिविल सेवा परीक्षा में तैयारी कराने के बहाने अपने फ्लैट में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद अन्य शहरों के करीब आधा दर्जन होटलों में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। मोहंती ने उसे शादी करने का झांसा भी दिया था। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि छोटे बेटे से शादी करवा देगा।

चेहरे पर नहीं है कोई शिकन
महेश नगर थाना पुलिस मोहंती को थाने पर लाई। पुलिस ने मोहंती से भोजन करने के बारे में पूछा तो उसने इंकार कर दिया। थाने एवं कोर्ट में उसके चहेरे पर किसी प्रकार की सिकन तक नहीं देखी गई। रात को भी वह बड़े आराम से थाने में सोया और सुबह करीब 7 बजे पुलिसकर्मियों ने उसे नींद से जगाया। पुलिस दोपहर को कोर्ट में लेकर गई, वहां पर भी मांहंती बिल्कुल सहज दिखाई दिए। पूछताछ में मोहंती ने फरारी के दौरान अपने गांव एवं मुंंबई में ही रहना बताया है।

LEAVE A REPLY