अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर एक किसान द्वारा चूड़ी फैंकने के मामले में ईरानी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह सीधे सीधे कांग्रेस की साजिश है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि ईरानी पर हमला करने वाला शख्स कांग्रेस से जुड़ा हुआ था। या इस घटना के पीछे स्थानीय कांग्रेेस जिम्मेदार है।

फिर भी मंत्री स्मृति ईरानी पर इस पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इस तरह की साजिश की पहले से ही मुझे आशंका थी। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि एक महिला पर इस तरह हमला करने के लिए पुरुष की मदद ले रही है। इस वाकिए से साफ झलकता है कि कांग्रेस की अब मानसिक हालत ठीक नहीं है। स्मृति ईरानी यह हमला उस दौरान हुआ जब वे केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर अमरेली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थी। वहीं कांग्रेस ने कहा कि उक्त युवक तो किसानों की कर्ज माफी की मांग कर रहा था।

-वंदेमातरम के नारे लगाए
इधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर चूडिय़ां फैंकने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। 20 वर्षीय इस युवक की पहचान अमरेली क मोटा भंडारिया गांव निवासी केतन कासवाला के रुप में हुई। उसने मंत्री पर चूडिय़ा फैंकते हुए वंदेमातरम के नारे भी लगाए।

-फैंकने दो, उसे रोको मत
इधर कार्यक्रम के दौरान जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो स्मृति ईरानी बोली वे कासवाला को कार्यक्रम में हिस्सा लेने दें। साथ ही उसे कहा कि तूम चूडियां फैंको। ये चूडियां तूम्हारी पत्नी को उपहार में भेज दूंगी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY