जयपुर। दिल्ली में राजस्थानी संस्थाओं की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान संस्था संघ द्वारा आयोजित 69 वे राजस्थान दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अर्पूव योगदान के लिए डॉ शंकर गोयनका, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ आर के बेनीवाल, पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ ओ पी यादव,जैविक खेती के लिए डॉ एस एन चंडक,सामाजिक क्षेत्र में सेवा के लिए निधि अग्रवाल और खेल के क्षेत्र में पेरा ओलंपिक विजेता देवेंद्र झाझरिया को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जितेंद्र सोनी र्आटिस्ट गूूूू्रप के कलाकारों की मनोहारी सांस्कृतिक संध्या ने दर्शको का मन मोह लिया। समारोह के प्रारम्भ में संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, महामंत्री के के नरेड़ा,सरक्षक केदारनाथ बीकानेर वाला, संयोजक गौरव गुप्ता, विशिष्ठ सहयोगी नवरत्न बीकानेर वाला सहित अन्य पदाधिकारी गण ने अतिथियों का सम्मान किया।

समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति श्याम सुंदर अग्रवाल, आल इंडिया मोटर टांसर्पोट र्कापोरेशन के प्रेसिडेंट शिव कुमार मित्तल, प्रेसिडेंट, आल इंडिया टांसर्पोट वेलफेयर एसोसिएशन प्रदीप सिंगल,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, आल इंडिया वैश्य फेडरेशन रामकैलाश गुप्ता प्रधानमंत्री, खंडेलवाल महासभा नरेश रावत, एस के तिजारावाला। आदि अतिथियों ने भाग लिया। संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल ने अपने संबोधन मे राजस्थानी भाषा की मान्यता दिलवाने के आग्रह सहित प्रसिद्ध राजस्थानी कवि लेखक स्वर्गीय कन्हैया लाल जी सेठिया के जन्म शताब्दी वर्ष का विशेष उल्लेख किया।

LEAVE A REPLY