जयपुर। जांको राखे साईयां मार सके ना कोय…। वाली कहावत मंगलवार को राजस्थान के दौसा रेलवे स्टेशन के समीप चरितार्थ होती नजर आई। जब एक 24 वर्षीय युवक के ऊपर से ट्रेन धड़धड़ाती हुई गुजर गई। ट्रेन पूरी तरह से उसके ऊपर से गुजर जाने के उपरांत भी वह सकुशल बच निकला तो आस-पास मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस दोपहर 2.10 बजे दौसा रेलवे स्टेशन से निकली। ट्रेन के करीब 5 किलोमीटर दूर जाने के साथ ही ट्रेन के चालक को रेलवे ट्रैक पर एक शख्स खड़ा हुआ नजर आया। इस दौरान उसने हॉर्न बजाकर शख्स को ट्रैक से हटने की चेतावनी दी। लेकिन उस शख्स ने ट्रेन के हॉर्न को अनसुना कर दिया और ट्रैक के समानांतर लेट गया। हालांकि इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोकने का भरकस प्रयास किया, लेकिन ट्रेन धड़धड़ाती हुई उसके ऊपर से गुजर गई। जब ट्रेन आगे जाकर रुकी तो चालक ने उतरकर देखा तो युवक बिना किसी हड़बड़ाहट के उठकर जाता हुआ नजर आया। इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने उसे तत्काल पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची जीआरपी की टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके सिर और हाथ पर मामूली चोट आई है। युवक की पहचान दौसा के बड़ा गांव निवासी कमलेश बैरवा के रुप में हुई। दौसा जिला अस्पताल चिकित्सक ने बताया कि युवक सकुशल है। इधर पुलिस पूछताछ में कमलेश ने बताया कि वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी ्ट्रेन आ गई तो आनन फानन में मुझे यह करना पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY