जयपुर। 24 जून की रात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से घायल हुए कमांडों सोहन की हालत एक बार फिर बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उसे सेप्टीसेमिया हुआ है।
ऐसे में अब उसे उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। उसे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया गया था। वार्ड में शिफ्ट करने के बाद उसकी सेहत एक बार फिर बिगड़ गई। बता दें गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के दौरान कमांड़ो सोहन सिंह के कूल्हे पर गोली लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया गया था। लेकिन उसके खून रुक नहीं रहा था।


































