जयपुर। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के आवास पर शुक्रवार को राज्य सरकार व राजपूत समाज के प्रतिनिधयों के बीच हुई वार्ता में सरकार आनन्दपाल एनकाउंटर की जांच एसआईटी से कराने को तैयार हो गई है मगर सीबीआई जांच को लेकर सरकार अभी इनकार कर रही है।

लेकिन सरकार ने प्रतिनिधियों की अन्यों मांगों पर सहमति दे दी है जैसे-एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तय गाइडलाइन के अनुसार अनुसंधान कराया जाएगा। दुबई में पढ़ाई कर रही आनंदपाल की बड़ी बेटी चीनू के जयपुर आने में आ रही दिक्कतों को दूर करने और मनजीत सिंह की अंतरिम जमानत में मदद करने को सरकार तैयार। आंदोलन के दौरान दर्ज राजपूत समाज के लोगों पर दर्ज प्रकरणों को वापस लिए जाने पर भी सहमति बनी। आनंदपाल की जब्त प्रोपर्टी के मसले सुलझाने के लिए भी सरकार तैयार हैं।

इसके आलावा सरकार ने यह भी कहा है कि एनकाउंटर की जांच एसआईटी से करवाई जाएगी जिसे समाज के प्रतिनिधियों ने मानने से मना कर दिया। जिस पर सरकार ने कहा कि आप आनन्दपाल के परिजनों से विचार-विमर्श कर ल। अगर वे सहमत होंगे तो एसआईटी से जांच करवा लेंगे। हालांकि सरकार ने सीबीआई जांच से स्पष्ट इंकार कर दिया है। ऐसे में वार्ता में गतिरोध आ सकता है। क्योंकि परिजन एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने पर अड़े हैं।

LEAVE A REPLY