जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल के परिजनों की मांग के समर्थन में आज आनंदपाल के गांव सांवराद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें राजपूत समाज के अलावा अन्य समाजों के भी काफी लोगों ने भाग लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां लगभग डेढ़ से दो लाख लोग पहुंचे। सभा में उपस्थित राजपूत समाज के लोगों ने 2:00 बजे के करीब सरकार को दो घंटे का समय दिया था कि वह आनंदपाल के परिजनों की मांगे मान ले। मगर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। तब 4:00 बजे समाज ने कहा आनंदपाल की मां का जो निर्णय होगा वह हमें मान्य होगा। वहीं आनंदपाल की मां अपनी मांगों पर अडिग है उन्होंने कहा मेरे बेटे के एनकाउंटर की सीबीआई जांच हो साथ ही कहा मैं राजपूत समाज की बहुत आभारी हूं जिसने हमारे परिवार का इस मुसीबत के समय में साथ दिया। तथा मैं यह भी कहना चाहती हूं कि समाज जो निर्णय करेगा मैं उसके साथ हूं। मेरे पुत्र की श्रद्धांजलि सभा आने के लिए सभी राजपूत तथा अन्य समाज लोगों का आभार प्रकट करती हूं।

LEAVE A REPLY