जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सेे गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में दक्षिण-पश्चिम वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल एच.एस. अरोरा ने मुलाकात की।
गहलोत से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। अरोरा ने मुख्यमंत्री को फरवरी माह में पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाले भारतीय वायु सेना के अभ्यास “वायु शक्ति 2019” के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने गहलोत को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर जयपुर एयरफोर्स ग्रुप कैप्टन आर. अशोक, विंग कमांडर आदित्य तिवारी एवं स्क्वाड्रन लीडर केजेएम रेड्डी भी उपस्थित थे।


































