नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता की सेहत को लेकर जो साहस भरा बयान दिया। उसका आज बड़ा ही असर देखने को मिल रहा है। यह बात माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक बिल गेटस ने एक ब्लॉग पर इंडिया इज विनिंग इटस वॉर ऑन ह्यूमन वेस्ट हेडलाइन के जरिए कही। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी दूसरे राष्ट्रीय स्तर के नेता को इस संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह खुलकर बोलते नहीं सुना। मोदी ने जो कहा वो किया। पीएम मोदी के पहले भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी समस्या को उठाया, जिसके बारे में सोचना तक हम पंसद नहीं करते। पीएम ने जनस्वास्थ्य को लेकर साहस भरी बात कही। आज इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है। ब्लॉग में उन्होंने पीएम मोदी के भाषण के कुछ अंश भी लिखे और कहा कि मोदी ने भाषण ही नहीं दिया उस पर काम भी किया। स्वच्छता की समस्या को हल कर हम हर वर्ष हजारों के जीवन को बचा सकते हैं। इस कदम से लड़कियां स्कूल की ओर आएंगी तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। हमारे फाउंडेशन का मुख्य जोर भी सफाई की स्थिति को लेकर ही है। भारत सरकार के साथ मिलकर हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के इन प्रयासों के बेहतर परिणाम सामने आएंगे। अभियान की शुरुआत में 42 फीसद भारतीयों को स्वच्छता उपलब्ध होती थी। आज यह आंकड़ा 62 फीसद तक पहुंच गया है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक इस काम को खत्म करने की विस्तृत योजना सरकार के पास है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY