बाड़मेर. राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी विधानसभा में राजस्थानी वेशभूषा में खेजड़ी बचाओं के पोस्टर लेकर पहुंचे। परिसर में खेजड़ी बचाओं और कानून बनाने की मांग करने लगे। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा वहां पर पहुंचे। कार से उतरते ही उन्होंने कहा कि इसको मैं ही बचाऊंगा। तब भाटी ने कहा कि मुझे आप से ही उम्मीद है। बाकी सब सिर नीचे करके बैठे हुए है। सीढ़ियां चलते हुए फिर बोले कि मैं ही बचाऊंगा। तब भाटी ने वन मंत्री को पोस्टर को ज्ञापन का कहकर उनको दे दिया। भाटी ने कहा यह आपके हवाले ज्ञापन समझ ले लिजिएगा। तब मंत्री ने कहा ज्ञापन ले लिया। भाटी ने कहा कि खेजड़ी संरक्षण कानून लागू करोगे मुझे इसका पूरा भरोसा है। तब मंत्री ने कहा कि 101 प्रतिशत लागू करेंगे। दरअसल, निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी विधानसभा में खेजड़ी बचाओ के पोस्टर लेकर पहुंचे और खेजड़ी संरक्षण कानून लागू करने की मांग की। इस दौरान कहा- अगर प्रदेश सरकार समय रहते यह कानून लागू नहीं करती है, तो वे पूरी मजबूती के साथ सरकार का विरोध करेंगे। कंपनियों के नाम पर हजारों खेजड़ी के पेड़ काटे जा रहे हैं, जिसका विरोध किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द खेजड़ी संरक्षण कानून लागू करने की मांग की है। भाटी ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा बीते दौर में 26 लाख के आसपास पेड़-पौधों को काटा जा चुका है। आने वाले समय मे 50 लाख के आसपास पेड़ काटने की प्लानिंग पूरी तरीके से हो चुकी है। थोड़े दिन पहले बरियाड़ा में किसी तरीके से जमीन से हमने खेजड़ियां निकाली थी। यह स्थिति बाड़मेर, जैसलमेर की है। बल्कि पूरे राजस्थान की स्थिति बनी हुई है। राजस्थान के आवाम की आवाज है। खेजड़ी संरक्षण कानून आप लागू करें। जिस तरीके से अन्य प्रदेशों में ट्री-प्रोटेक्शन एक्ट उसी तरीके से आप राजस्थान में ट्री-प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करें। वरना तमाम जितने भी पर्यावरण प्रेमी है। वो सड़कों पर आ जाएंगे। सड़क से लेकर सदन तक पर्यावरण प्रेमियों की आवाज है। उसको आप दबा नहीं पाओगे। य इलाके और तमाम लोगों की मांग है। बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा इलाके में 30-31 जुलाई को खेजड़ी के पड़े काटने के फोटो वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। 1 अगस्त को शिव एसडीएम ने कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे। 3 जेसीबी और खेजड़ी के कटे पेड़ बरामद किए। 3 अगस्त को शिव विधायक धरना स्थल पहुंचे। एसडीएम यक्ष चौधरी, रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग और शिव थानाधिकारी सत्यप्रकाश भी पहुंचे। इस दौरान शिव विधायक ने मानाराम गर्ग और शिव थानाधिकारी और तहसीलदार को फटकार भी लगाई थी।
www.facebook.com/Janprahariexpress/
www.instagram.com/@janprahari
https://x.com/Janprahari46173
www.youtube.com/@JanprahariExpress






























