Central government

नयी दिल्ली : सरकार ने आज लोकसभा में जानकारी दी कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत अब तक दो करोड़ 77 लाख बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन जारी किए जा चुके

लोकसभा में मीनाक्षी लेखी के एक सवाल के जवाब में विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: आर के सिंह ने बताया कि 2011 की जनगणना के मुताबिक 16 करोड़ 78 लाख ग्रामीण परिवारों में से नौ करोड़ 28 लाख परिवार लाइटिंग के मुख्य स्रोतों के अनुसार विद्युतीकृत थे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य वितरण विभागों, वितरण कंपनियों ने भी उपभोक्ताओं की अन्य श्रेणियों को विद्युत कनेक्शन जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY