हैदराबाद। भारत की धरती पर अपना पहला टेस्ट और एक मात्र टेस्ट मैच खेल रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हैदराबाद टेस्ट में बड़े ही धैर्य का परिचय दिया। इस एक मात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 322 रन का स्कोर बनाया। इस तरह अब बांग्लादेश की टीम भारत से 365 रन पीछे है। खेल समाप्त होने तक कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए। वहीं अपने कैरियर का पांचवा टेस्ट खेल रहे मेहंदी हसन ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमा कर 51 रन बनाए। इससे पूर्व ऑलराउंडर शाकिब उल हसन 82 रन बनाकर आर. अश्विन का शिकार बने। पांचवें विकेट के लिए कप्तान मुशफिकुर के साथ उन्होंने 107 रन की साझेदारी की। वहीं सब्बीर रहमान महज 16 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के हाथों आउट हुए। वहीं अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल 25 रन, मोमिनुल हक 12 रन व महमूदुल्लाह 28 रन बनाकर आउट हुए। एक बार तो 235 रन पर बांग्लादेश के 6 विकेट गिरे तो पारी का अंत नजदीक ही जान पड़ रहा था। लेकिन कप्तान ने बेहतरीन पारी खेलकर संकट को टाला। कप्तान ने मेहदी हसन के साथ मिलकर स्कार को 300 रन पार करा दिया।

LEAVE A REPLY