जयपुर। भाजपा की पहली सूची जारी हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों का मंथन कर रही है। आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। उधर, प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की लंबी बैठक हुई। इसमें एक-एक सीट पर जिताऊ प्रत्याशी पर गहन मंथन हुआ। चर्चा है कि करीब डेढ़ सौ सीटों पर सिंगल प्रत्याशी का नाम तय हो गया है, लेकिन पचास सीटों पर राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं में एक राय नहीं बन पा रही है।
बैठक में प्रत्याशियों के चयन में खींचतान और जोरदार बहस की भी चर्चा रही। बताया जाता है कि सिंगल नामों की सूची आज या कल जारी हो सकती है। शेष नामों की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी। सबसे ज्यादा पेच जयपुर, मारवाड़ और शेखावाटी की सीटों पर अटक रहा है। अपने समर्थकों को टिकट के लिए वरिष्ठ नेता पूरी जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने नाम फाइनल करने के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ सचिन पायलट से अलग-अलग चर्चा की और एक एक सीट पर उनकी राय जानी।






























