BJP rajasthan, trying, angry, businessmen. GST, noteband, piyush goyal, cm raje
BJP rajasthan, trying, angry, businessmen. GST, noteband, piyush goyal, cm raje

जयपुर। पांच सौ और एक हजार रुपए की नोटबंदी, जीएसटी से नाराज चल रहे व्यापारियों को समझाने और फिर से पार्टी के पक्ष में लामबंद करने के लिए भाजपा सक्रिय हो गई है। व्यापारियों की समझाइश और उनकी मांगों के समाधान के लिए भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा शासित राज्यों के सीएम व वरिष्ठ नेता लगे हुए हैं। वे व्यापारिक संगठनों से संवाद करके जीएसटी व दूसरे व्यापारिक मुद्दों के समाधान में लगे हुए हैं।

इसी प्रयास के तहत जयपुर में आज शनिवार को एक होटल में जीएसटी पर व्यापारियों का बड़ा संवाद हुआ, जिसमें फिक्की, सीआईआई, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व बड़े बिजनेस घरानों के सदस्य शामिल हुए। इसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल व सीएम वसुंधरा राजे व्यापारियों से मुताखिब हुए। उनकी समस्याएं जानी और उनके समाधान की बात कही गई। जीएसटी आयुक्त ने व्यापारियों से उनके समक्ष आ रही समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। इस संवाद को एक तरह से राजस्थान के व्यापारियों व व्यावारिक संगठनों को साधने के तौर पर देखा जा रहा है। व्यापारियों ने जीएसटी, टैक्स, ई-बिलिंग, आयकर रिटर्न व दूसरे मुद्दों पर कई सुझाव भी दिए।

LEAVE A REPLY