jee main exam 2018, Central Board,Education, release, today
jee main exam 2018, Central Board,Education, release, today

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज सोमवार को जोइंट एंटेन्स एग्जामिनेशन मैन 2018 की परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। इस बार जेईई एग्जाम ऑनलाइन और ऑफ लाइन के माध्यम से लिए गए थे।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पेपर वन में मिले अंकों के आधआर पर जेईई के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी करेगा। रैंक में शामिल दो लाख चौबीस हजार अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मैन्स के मिले स्कोर के जरिए छात्रों को ट्पिलआईटी, जीएफटीआई, एनआईटी व राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। गौरतलब है कि बोर्ड ने ऑफ लाइन परीक्षा 8 अप्रेल को ली थी और ऑनलाइन परीक्षा पन्द्रह सोलह अप्रेल को ली थी। इस बार जेईई मैन की परीक्षाओं में साढ़े ग्यारह लाख अभ्यर्थी हिस्सा लिए थे।

LEAVE A REPLY