नई दिल्ली। देश की राजधानी में हुई घटना ने फिर अहसास करा दिया कि आप सुरक्षित नहीं अगर घर से बाहर निकलते हैं तो अपनी जिम्मेदारी पर निकलों । यहां तक की घर पर भी आ रहते हैं तो भी जिम्मेदारी आपकी है कि आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले।
ऐसा ही एक दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां दिल्ली में शनिवार सुबह एक बेहद भयावह घटना सामने आई।राजधानी के मानसरोवर पार्क इलाके में 5 हत्याओं से सनसनी फैल गई। मरने वालों में चार महिलाएं हैं। शाहदरा जिला पुलिस को सूचना मिली कि बंद हो चुकी जिंदल आॅयल मिल के अंदर बने अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चार महिलाओं की हत्या कर दी गई। घर के बाहर तैनात गार्ड की भी हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी पहले बंद हो चुकी इस मिल के मालिक सात भाई हैं। उन्हीं में से एक भाई के परिवार की चार महिलाओं की हत्या की गई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिन महिलाओं की हत्या की गई है, उनमें 82 साल की उर्मिला जिंदल और उनकी तीन बेटियां- संगीता गुप्ता (56), नूपुर जिंदल (48), और अंजलि जिंदल (38) शामिल हैं. इन सभी महिलाओं की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई। गार्ड राकेश (42) का शव ग्राउंड फ्लोर पर मिला। शुरूआती जांच में इस हत्याकांड के पीछे संपत्ति विवाद की वजह सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY