Vasundhara raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने धौलपुर में एक श्रमिक के परिवार को संबल प्रदान करते हुए रविवार को पांच लाख रुपये का चैक भेंट किया। राजे ने करौली के लिए रवाना होने से पूर्व धौलपुर के गडरपुरा निवासी स्वर्गीय घनश्याम की विधवा बबीता को भवन संनिर्माण मण्डल की श्रमिक दुर्घटना मृत्यु सहायता योजना के तहत सहायता राशि का यह चैक सौंपा।

श्रमिक घनश्याम की बीते दिनों 11 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। राजे ने घनश्याम की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए बबीता को सलाह दी कि इस सहायता राशि से वह स्वरोजगार का कोई उद्यम खोल ले ताकि वह आजीविका के लिए दूसरों पर निर्भर न रहे। राजे ने बबीता के तीनों बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें दुलारा तथा उनकी पढ़ाई के सम्बन्ध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर शुचि त्यागी से कहा कि इन बच्चों को पढ़ाई के समुचित अवसर मिलें। राजे ने इस परिवार को पालनहार सहित व्यक्तिगत लाभ की अन्य योजनाओं का लाभ देने व स्वरोजगार से जोड़ने में तकनीकी मदद दिलवाने के भी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY