Padmavati

जयपुर: राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को एक दिसम्बर को परदे पर उतने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर जनमानस में व्याप्त भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिये एक पत्र लिखा है। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को लिखे पत्र में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन ने अनुरोध किया है कि वे शीघ्र फिल्म को देखकर समाज में व्याप्त भ्रामक स्थिति को स्पष्ट करें, ताकि भविष्य में होने वाली अशांति से बचा जा सकें। साथ ही यह भी देखा जाना आवश्यक है कि इस सम्पूर्ण प्रकरण में कहीं महिला की गरिमा पर प्रतिकूल प्रभाव ना हो।

उन्होंने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में कहा कि ऐसी घटनाओं से देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मोड़ कर पेश किया गया है। भाजपा नेता ने पत्र में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी सम्पूर्ण प्रकरण सेंसर बोर्ड के निर्णयाधीन रखा है, इसलिये यह जरूरी है कि भ्रामक स्थिति को स्प्ष्ट कर शीघ्र आयोग को अवगत कराये।

LEAVE A REPLY