Public hearing, chief minister residence Rajasthan, CM Vasundhara Raje
Public hearing, chief minister residence Rajasthan, CM Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम हाउस में सुनी भरतपुर-धौलपुर के लोगों की पीड़ा
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को यहां सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भरतपुर-धौलपुर संभाग के लोगों की जनसुनवाई की। सुबह से ही लोग अपनी पीडा लेकर वहां पहुंचने लगे। लोगों की शिकायतों के निराकरण के लिए हर विभाग के आला अफसर-कर्मची मौजूद रहे। सुनवाई में लोगों ने सीएम राजे को लिखित शिकायतें देते हुए बताया कि लगातार अफसरों को शिकायतें दे रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती है। एक फरियादी ने कहा कि गांव में पेयजल टंकी बने पांच साल हो गए, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।

भरतपुर के एक जने ने दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। लोगों की समस्या सुन मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अफसरों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा। जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, आम रास्ते, आपराधिक मामलों में सुनवाई नहीं होने, दबंगों के जमीनों पर कब्जे करने जैसी शिकायतें अधिक रही। सुनवाई के दौरान हर विभाग का अलग काउंटर बने हुए थे, जहां लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान भी किया गया। इस दौरान भरतपुर-धौलपुर क्षेत्र के जाट समाज के लोग भी आए और इस क्षेत्र के जाट समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने संबंधी अधिसूचना जारी करने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया।

LEAVE A REPLY