पटना । बिहार में महागठबंधन टूटने के राजद अध्यक्ष लालू यादव काफी सक्रिय हो गए हैं और रोजाना कोई न कोई बयान देकर या ट्विट करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं अब उन्होंने नीतीश पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह सृजन घोटाला 1000 करोड़ के पार हो गया है। और आगे भी इसकी घोटाले के और बड़े होने का अंदेशा है। उन्होंने अपने ट्विट में कहा भागलपुर में सृजन घोटाला नीतीश के ही संरक्षण में हो रहा है। इस घोटाले में बड़े-बड़े लोग फंसे हैं लेकिन इसमें क्लर्क और छोटे-मोटे अफसरों का फंसाया जा रहा है। लालू ने कहा कि यह घोटाला अब 1000 करोड़ से पार कर गया है। नीतीश के संरक्षण में हो रहा सृजन घोटाला 1000 करोड़ से पार। बड़ी-बड़ी मछलियाँ बचाने के लिए क्लर्क और छोटे-मोटे अफसरों को फँसाया जा रहा है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर मंगलवार की शाम हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि सुशील मोदी ने राजद के कार्यकतार्ओं पर हमले का आरोप लगाया है, अगर हमले में राजद का कोई कार्यकर्ता शामिल पाया गया तो उसे पार्टी से निकाल देंगे। हम और हमारे कार्यकर्ता इस तरह की राजनीति नहीं करते जिससे पार्टी को शर्मिन्दा होना पड़े।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि जब सुशील मोदी लालबत्ती लगी हुई गाड़ी से जा रहे थे और साथ में उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे होंगे। ऐसे में कोई उनपर अगर हमला करता है तो प्रशासन फेलियोर है जो उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकता। लालू ने कहा कि इस हमले की निंदा की जानी चाहिए लेकिन भाजपा और जदयू के प्रवक्ताओं की भाषा ऐसी है कि कुछ भी हो तो आरोप तेजस्वी पर लगा दो। लालू ने कहा कि आगे-आगे तेजस्वी की जनादेश यात्रा चल रही थी और पीछे से ये लोग गुजर रहे थे। अब उनपर किसने हमला किया? यह तो वो लोग ही जानें। हो सकता है जनता का जो इन लोगों पर आक्रोश है वही फूटा होगा। ये सब सृजन घोटाला में नाम आने के बाद बेचैन हैं और लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है और कुछ नहीं।

LEAVE A REPLY