सालासर ।  एक दो तीन चार बाबा थारी जय जयकार,सिध्दपीठ सालासर धाम में आगामी आसोज की पूणीर्मा भरे जाने वाले मेले मे भक्तगणों का आना निरंतर जारी है. सुबह से ही रैलिंगों में भक्तों की भीड का नजारा देखने को मिला। हाथों में बाबा की ध्वजा लिए और नाचते झूमते श्रध्दालु जयकारे लगाते हुए बालाजी की एक झलक पाने के लालायित और पैदल संघ का हूजूम साथ में देखा गया। गुरूवार को अंजनीधाम चेरी टे्रबल ट्रस्ट के सौजन्य से हर वर्श की भांति इस बार भी बालाजी भंडारे का षुभारंभ किया गया। ट्रस्ट के जीवराज ंिसह ने बताया की भंडारे में यात्रियों के भोजन की निषुल्क व्यवस्था की जाती है तो नहाने व ठहरने की व्यवस्था की जाती है। इस मौके पर श्रीबालाजी महाराज के दर्षन करने छतीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीषंकर अग्रवाल अपने परिवारजनों के साथ श्री बालाजी महाराज के मंदिर पहुंचे जहां अग्रवाल ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की एवं देष प्रदेष के खुषहाली की कामना की पत्रकारों से वातार्लाप करते हुए अग्रवाल ने बताया की जीणमाता हमारी कुलदेवी है और राजस्थान का रहने वाला हूं और राजस्थान के मंदिरों  में देवी देवताओं के दर्षन करने से मन को षांति मिलती है और बालाजी महाराज से प्रार्थना की है कि हमारे देष के प्रधानमंत्री जी को षक्ति प्रदान करें दुष्मनों को मुंहतोड जवाब दें। यहां आकर अच्छा लगा मन को सकुन मिला।

LEAVE A REPLY