जयपुर। जोधपुर का लोकप्रिय मारवाड़ महोत्सव 15 अक्टूबर से शुरू होगा। पर्यटन विभाग द्वारा महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता रखी गई है। प्रथम दिन उम्मेद स्टेडियम से पुराने शहर तक जुलूस निकाला जाएगा। इसके अलावा मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता, मारवाड़ श्री, रस्साकशी, मटका दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। शाम को क्लॉक टॉवर पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी प्रकार दूसरे दिन 16 अक्टूबर को ग्रामीण खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, रेत के टीलों पर ऊंट की सवारी और कार्तिक पूर्णिमा पर राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा ओशियन विलेज में सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY