Youth parliament

जयपुर । हिमालय परिवार और यूथ फॉर नेशन के संयुक्त तत्वाधान में 10 से 12 जनवरी तक ज्ञान आश्रम स्कूल मानसरोवर स्थित बडाया सभागार में युवा संसद 2018 का आयोजन होगा।इस आयोजन में सम्पूर्ण देश से चुने 545 युवा प्रतिनिधि सांसदो की भूमिका में रहेगें। जिसमें पक्ष विपक्ष सहित प्रधानमंत्री और पूरा मंत्रीमण्डल भी रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्र धाकड ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और धर्मजागरण विभाग के अखिल भारतीय विधि निधि प्रमुख रामप्रसाद मुख्य वक्ता होगें। कार्यक्रम में पूज्य संत स्वामी प्रज्ञानन्द जी महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य संत गोस्वामी सुशील महाराज करेगें। अध्यक्षता मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी.शर्मा करेगे।

उन्होनें बताया की कार्यक्रम में युवा धारा 370, कश्मीर जैसे अनेक राष्ट्रीय विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा करेगे। 10 जनवरी को शाम का सत्र 7 बजे से शुरू होगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख कैलाश चन्द्र शर्मा मुख्य वक्ता होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा करेगें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ए.सी.बी. के आई.जी. बी.के.सिहं एवं समाजसेवी एन.के.हर्ष करेगे।

LEAVE A REPLY