नई दिल्ली। नोटबंदी से देश के रियल एस्टेट कारोबार को तगड़ा झटका लगा है। बिल्डरों ने फ्लैटों की कीमत 30 फ ीसदी तक कम कर दी है, लेकिन इसके बावजूद खरीदार नहीं मिल रहे हैं। कच्ची कॉलोनियों में मौजूद बिल्डर फ्लैटों की कीमतों में ज्यादा गिरावट हुई है। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक समेत सभी राज्यों और प्रमुख शहरों में इसका असर दिख रहा है। मेट्रो और बड़े शहरों में भी पन्द्रह से तीस फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फिर भी खरीदार फ्लैट खरीदने नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही स्थिति भूखण्ड व कृषि भूमियों की भी है। एक ग्राहक ने बताया कि आठ नवंबर से पहले दो बेडरूम वाले फ्लैट की कीमत दिल्ली, जयपुर, मुम्बई जैसे बड़े शहरों में 55 लाख रुपये थी। मगर अब बिल्डर वही फ्लैट सात से नौ लाख रुपये कम कीमत पर भी देने को तैयार है। एक बिल्डर राजेश नारंग कहते हैं कि नोटबंदी से फर्क पड़ा है। फ्लैटों की बिक्री नहीं हो रही है। क्योंकि लोगों के पास कैश नहीं है। लोग इंतजार के मूड में हैं। इससे बिल्डरों को थोड़ा नुकसान जरूर होगा। हालांकि आगे चीजें सही हो जाएगी। आने वाले दिनों में सस्ते और बजट घर बनने की उम्मीद है। ऐसे में आने वाले तीन से छह महीने काफ ी अहम हैं।

LEAVE A REPLY