Indian Labor Union

जयपुर: भारतीय मजदूर संघ :भामस: केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा मजदूर हितों की अनदेखी करने के विरोध में 17 नवम्बर को संसद के समक्ष प्रदर्शन करेगा। भामस के राष्ट्रीय मंत्री राज बिहारी शर्मा ने आज यहां संवादददाताओं को बताया कि समान कार्य का समान वेतन के न्यायोचित सिद्धांतों की अवहेलना कर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ठेका प्रथा ने श्रमिकों के सभी अ​धिकारों को समाप्त कर दिया है।

शर्मा ने दावा कि नयी दिल्ली में संसद के समक्ष होने वाले प्रदर्शन में देशभर से पांच लाख से अधिक श्रमिक भाग लेंगे, इनमें पचास हजार श्रमिक राजस्थान से होंगे।

LEAVE A REPLY