जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार की नीति सबका साथ-सबका विकास की है। सरकार इसी सोच के साथ सभी क्षेत्रों का समग्र विकास कर रही है। हमने विकास कार्यों के लिए कभी खजाना खाली होने का बहाना नहीं बनाया। हमने सत्ता संभाली तो हमारे सामने बड़ी चुनौतियां थीं लेकिन उनका डटकर सामना करते हुए हमने प्रदेश को निचले पायदान से अग्रणी पक्ति में ला खड़ा किया है। राजे रविवार को जोधपुर में करीब 467 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद तनावड़ा में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 7 हजार 580 आवासों के निर्माण कार्यों के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थी। अपने दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री ने जोधपुर को करीब 762 करोड़ रूपये के 14 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने एक महिला होने के नाते प्रदेश को अपने परिवार की तरह सम्भाला है और एक महिला कभी भी अपने परिवार के स्वाभिमान पर आंच नहीं आने देती। करीब 2 लाख करोड़ रूपये के कर्ज के बावजूद हमने कुशल वित्तीय प्रबन्धन के जरिए राजस्थान के मान-सम्मान को देश और दुनिया में बढ़ाया है। हमारे वित्तीय प्रबन्धन का ही नतीजा है कि विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। राजे ने तनावड़ा में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के द्वितीय चरण के तहत आवासों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत तनावाड़ा, लोरडी पंडित जी एवं चोखा गांव में 363 करोड़ रूपये से 7580 आवास बनाए जायेंगे। राजे ने रातानाड़ा में पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने रातानाड़ा एयरफोर्स क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मथुरादास माथुर चिकित्सालय परिसर में 22.33 करोड़ की लागत से निर्मित बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय भवन तथा मेडिकल काॅलेज स्टाॅफ के आवासीय भवनों का लोकार्पण भी किया। राजे मथुरादास माथुर चिकित्सालय में भर्ती दुर्घटना में घायल बाड़मेर के लोगों से मिली और उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा में प्रमुख द्वार व संत निवास का लोकार्पण किया। इससे पहले बाड़मेर एवं जैसलमेर से आए लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा अशरफ अली खिलजी को उर्दू अकादमी का चैयरमेन बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिंधी समाज के लोगों ने भी मंत्री परिषद् में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। कार्यक्रमों के दौरान केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री पीपी चैधरी, नगरीय विकास मंत्री  श्रीचन्द कृपलानी, वन मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राजस्व राज्य मंत्री  अमराराम, जन जाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री  कमसा मेघवाल, बीज निगम के अध्यक्ष शम्भू सिंह खेतासर, संसदीय सचिव भैराराम सियोल, लादूराम विश्नोई, सांसद रामनारायण डूडी, नारायण पंचारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY