चेन्नई। दिवगंत मुख्यमंत्री जयललिता की बीमारी और फि र निधन की खबर सुनकर दुख और सदमे की वजह से तमिलनाडू में 77 लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है। मौत के बाद ही मीडिया में 3 लोगों की सदमे से मौत होने और 2 लोगों ने खुदकुशी की कोशिश करने की खबरें आई थीं। लेकिन उस वक्त किसी ने पुष्टि नहीं की थी। अन्नाद्रमुक पार्टी ने मरने वालों के परिवार को 3 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। दुख और सदमे से मरने वालों की तादाद तो बताई गई है, पर यह नहीं बताया है कि इनमें पुरुष और महिलाएं कितनी हैं। जयललिता 75 दिन तक चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती रहीं। इस दौरान उनके समर्थक 24 घंटे हॉस्पिटल के बाहर खड़े रहे। इसके पहले जब जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा होने पर जेल जाना पड़ा था। तब भी कथित तौर पर दुखी हो कर उनके कई समर्थकों ने अपनी जान देने की कोशिश की थी। उस वक्त भी कई लोगों के मरने की खबरें आई थीं।

LEAVE A REPLY