लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज सोमवार को यहां लखनऊ में आयोजित परिवर्तन रैली में लाखों लोग उमड़ पड़े। रैली में मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री और अब प्रधान सेवक के रूप में मैंने देशभर में कई रैलियां की, लेकिन लखनऊ में आज आयोजित रैली में जितनी भीड़ है, उतनी बड़ी रैली बड़ी नहीं देखी और ना ही संबोधित करने का मौका मिला। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी रैली है। मोदी ने कहा कि ऐसा जन-सैलाब कभी नहीं देखा। लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है। इस भीड़ को देखकर उन्हें संतोष हुआ होगा। अटली जी ने इस धरती के लिए बहुत काम किया। यदि अटल जी टीवी देख रहे होंगे तो यहां की भीड़ देखकर आनंदित हो रहेंगे। उन्होंने कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए भी कहा कि वे भी जयपुर के राजभवन से आज यदि यहां के कार्यक्रम को देख रहे होंगे तो हम लोगों को आशीर्वाद दे रहे होंगे। मोदी ने कहा कि यूपी में भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म होगा। 14 साल बाद भी लोग आज बीजेपी सरकार को याद करते हैं। उसके विकास के कार्यों की सराहना करते हैं। लेकिन बीजेपी के सत्ता के जाने के साथ ही राज्य में भी विकास का काम रुक गया। उन्होंने कहा कि यदि हिंदुस्तान का भाग्य बदलना है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा। मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है। विकास के वनवास का है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार जात-पात से ऊपर उठकर वोट करें। उन्होंने राज्य की सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्यों का जिम्मा लेने को तैयार नहीं है। ढाई साल में अकेले यूपी को ढाई लाख करोड़ रुपया दिया गया, लेकिन यहां पर विकास सपा की प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कारण है कि गन्ना किसानों के पैसे इतने सालों तक क्यों लटके रहे। दलों के बीच राजनीति होनी चाहिए लेकिन जनता के साथ राजनीति नहीं की जानी चाहिए। मैं भ्रष्टाचार हटाना चाहता हूं और वे मुझे। उन्होंने नोटबंदी, काला धन पर बोलते हुए सवाल किया कि क्या आपने आज तक सपा और बसपा को किसी मुद्दे पर एक राय रखते देखा है। अब नोटबंदी के मसले पर ये दोनों दल एक साथ आ गए हैं और ये मिलकर नारा दे रहे हैं कि मोदी को हटाओ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक दल कांग्रेस है जो पिछले 15 साल से कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक कहीं दाल नहीं गल पा रही है। दूसरा दल बीएसपी है जो पूरी तरह पैसों को बचाने में लगा है। तीसरा दल सपा है। परिवार में क्या होगा, उसी में लगे हुए है। ऐसे में बीजेपी ही ऐसा दल है जो राज्य में जनता के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने लोगों का आहवान करते हुए कहा कि बीजेपी को राज्य में स्पष्ट बहुमत से जिताइए। मोदी ने कहा कि मेरे देश की हाईकमान जनता है। राज्य में व्याप्त गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जे और बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए बीजेपी की सरकार बनाइए। रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आदि ने रैली को संबोधित किया।
– 10 लाख लोग आए रैली में
भाजपा नेताओं ने दावा किया लखनऊ की परिवर्तन रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली रही। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोग भी शामिल हुए। लोगों को रैली तक पहुंचाने के लिए 14 हजार बसों और 50 हजार छोटी गाडिय़ों का इंतजाम किया गया था।

LEAVE A REPLY