Petrol or diesel

नयी दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए आज राज्यों से पेट्रोल एवं डीजल पर बिक्री कर या मूल्यवर्धित कर (वैट) कम करने का कहा। मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कई राज्यों ने वैट में कटौती की है। हम फिर से अपील करेंगे कि जिन राज्यों में वैट अधिक है वे उपभोक्ताओं के हित में इसे कम करें।’’ उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच एकमत कायम हो जाने पर पेट्रोलियम उत्पादों को भी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाएगा।

सरकार ने अक्तूबर में पेट्रोल पर सीमा शुल्क 21.48 रुपये से घटाकर 19.48 रुपये तथा डीजल पर सीमा शुल्क 17.33 रुपये से कम कर 15.33 रुपये प्रति लीटर कर दिया था। प्रधान यहां कुशल भारत के एक कार्यक्रम से इतर बोल रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में अबु धाबी में हुए वर्ल्डस्किल्स2017 प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY