जयपुर। भाजपा ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। रविवार रात को जारी लिस्ट में 24 प्रत्याशियों के नाम है। सबसे चौंकाने वाला नाम आज ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस की दिग्गज नेत्री ममता और कोटा से कांग्रेस के पूर्व सांसद इज्येराज सिंह की पत्नी कल्पना राजे को टिकट से नवाजा गया है। कल्पना राजे को लाडपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया है और यहां से विधायक भाजपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता भवानी सिंह राजावत का टिकट कट गया है।

बारा अटरु से बाबूलाल वर्मा, पीपल्दा से ममता शर्मा, हिण्डोली से ओमेन्द्र सिंह हाडा, माण्डलगढ़ से गोपाल खण्डेलवाल, आसींद से झाबर सिंह सांखला, वल्लभनगर से उदयलाल डांगी, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, तारानगर से राकेश जांगिड़, सरदारशहर से अशोक पींचा, सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल, झुंझुनूं से राजेन्द्र भामू, नवलगढ़ से बनवारी लाल सैनी, फतेहपुर से सुनीता जाखड़, लक्ष्मणगढ से दिनेश जोशी, सांगानेर से अशोक लाहोटी, अलवर ग्रामीण से रामकृष्ण मेघवाल, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से विजय मीणा, कामां जवाहर सिंह बेडम, टोडाभीम से रमेश मीणा, महुवा से राजेन्द्र मीणा, दौसा से शंकर शर्मा, गंगापुर सिटी से मानसिंह गुर्जर और मकराना से रुपाराम जाट को प्रत्याशी बनाया गया है।

चौथी सूची के साथ ही भाजपा में बगावती सुर भी उठ गए हैं। भवानी सिंह राजावत के समर्थकों ने कोटा में हंगामा किया है। वहीं सांगानेर में भी पार्षद विष्णु लाठा के समर्थकों ने विरोध का झण्डा उठाया है। ब्राह्मण बहुल सीट पर वैश्य को उतारे जाने से सांगानेर क्षेत्र के ब्राह्मण समाज में गहरी नाराजगी है।

LEAVE A REPLY