Women Writers Future Award
Women Writers Future Award

जयपुर। महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के उद्देष्य से बाइस गोदाम स्थित होटल हॉलिडे इन में ‘‘वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड-2018’’ समारोह आयोजित किया गया। वोत्फा के चौथे सीजन के इस भव्य समारोह में जहां एक ओर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 52 विषिष्ट महिला विभूतियों का अभिनंदन किया गया, वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर हुए फैषन शो में मॉडल्स ने कैटवॉक कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा उन्हें समाज में मुख्य स्थान दिलाने के लिए षिक्षित करने का संदेष भी दिया। कार्यक्रम में अभिनेत्री तब्बू, कुनिका सदानन्द, आमना शरीफ, बरून सोबती, लेखिका नंदिता पुरी आदि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ ही केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री रामदास अठावले भी षिरकत कर समारोह को गरिमामय बनाया। समारोह में वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड की ब्राण्ड ओनर स्वीटी सोनी, मुख्य संरक्षक रमाकान्त पारीक, फैषन डिजाइनर पल्लवी सेठी, तुलसीराम शुक्ला, वोत्फा के ज्यूरी पैनल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इस दौरान वोत्फा-2019 के लिए ग्लोबल रिप्रजेन्टेषन ऑफ वोत्फा (ग्रो) भी लॉन्च किया गया, जिसके तहत वैष्विक स्तर पर विषिष्ट पहचान कायम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

बालिका से लेकर बुजुर्गाें तक का हुआ अभिनंदन

‘‘वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड-2018’’ समारोह में सभी आयुवर्ग की 52 महिलाओं को शामिल किया गया था। इनमें सबसे कम उम्र की बाल नृत्यांगना लाछी प्रजापति से लेकर 85 वर्ष की समाजसेविका रमा कुमारी गुप्ता शामिल हैं। भरतपुर की समाजसेवी रमा गुप्ता को अवॉर्ड की लाइफटाइम अचीवमेंट कैटेगरी में सम्मानित किया गया।

फैषन सीक्वेंस में दिया सेव द गर्ल चाइल्ड

इस अवसर पर हुए फैषन शो में 3 सीक्वेंस में मॉडल्स ने कैटवॉक कर सेव द गर्ल चाइल्ड का मैसेज दिया। इनमें फैषन डिजाइनर पल्लवी सेठी और तुलसीराम शुक्ला के डिजाइन किए हुए गारमेंट्स पहनकर मॉडल्स ने कैटवॉक की। तीसरी मल्टी डिजाइनर सीक्वेंस में भी मॉडल्स ने चार फैषन डिजाइनर्स का लेटेस्ट कलेक्षन शोकेस किया। सभी मॉडल्स का मेकअप और हेयर स्टाइलिंग स्पर्ष सैलून की ओर से की गई। फैषन डिजाइनर पल्लवी सेठी के लिए अभिनेत्री आमना शरीफ ने शो स्टॉपर के रूप में कैटवॉक की।

LEAVE A REPLY