पटना। बिहार प्रदेश के बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल में मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां दुर्घटना का शिकार बनी एक विदेशी महिला के शव को सुरक्षित रखने के मामले में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह बेपरवाह रहा। अस्पताल कर्मचारियों ने महिला के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखने के बजाय खुले में ही रख छोड़ा। ऐसे में वहां मंडराते श्वानों ने महिला के शव को निवाला बनाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची तो उन्होंने बेगूसराय सिविल सर्जन से 2 दिन के भीतर मामले की जांच के निर्देश दिए। वहीं बेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। भूटान के पुनाखा जिले के खुतंग निवासी पेमा चोड़ेन बिहार के बोधगया में कालचक्र पूजा में शामिल होने आई थी। सोमवार को बेगूसराय बस स्टैण्ड पर वह बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के पहियों तले बूरी तरह कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। बाद में महिला के शव को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखने के बजाय उसे खुले में बिना ढके ही रख दिया गया। जबकि शव की सुरक्षा को लेकर कोई प्रबंध नहीं किए गए। शव के खुले रहने से वहां मंडराने वाले श्वानों ने शव को नौंचना शुरू कर दिया। यह माजरा जब लोगों ने देखा तो श्वानों को भगाया। इधर मामले की गंभीरता को भांपकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मामले की जांच के लिए बेगूसराय के सिविल सर्जन को आदेश जारी कर दिए। वहीं बेेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY