दिल्ली. किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा पीएम पद पर नियुक्त किए जाने के तुरंत बाद ही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कई बड़े फैसले किए हैं। उन्होंने कई मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया तो वहीं कुछ लोगों को एंट्री भी मिल गई है। इनमें ही लिज सरकार में गृह मंत्री रहीं सुएला ब्रेवरमैन भी हैं। वह फिर से यूनाइटेड किंगडम की गृह मंत्री नियुक्त कर दी गई हैं। ब्रेवरमैन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते से ब्रिटेन में प्रवासी बढ़ेंगे और ये ब्रेग्जिट की भावना के प्रतिकूल होगा। पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के कैबिनेट में गृह मंत्री बनाई गईं सुएला ब्रेवरमैन को फिर से गृह मंत्रालय का विभाग सौंपा गया है। उनके पद छोड़ने और कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसदों के बग़ावत के बाद ही ट्रस को इस्तीफ़ा देना पड़ा था। सुएला ब्रेवरमैन भारतीय मूल की हैं । उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में भारत के साथ हो रहे व्यापार समझौते को लेकर चिंताएं ज़ाहिर की थीं। उन्होंने कहा था कि भारत के साथ व्यापार समझौते की वजह से ब्रिटेन में आने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ सकती है और इससे ब्रेग्ज़िट के मक़सद को भी नुक़सान पहुँच सकता है। लिज़ ट्रस चाहती हैं थीं कि भारत के साथ व्यापार समझौते को इस साल दिवाली तक पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन के प्रवासी वीजा की समय सीमा खत्म होने के बाद भी नहीं जाते। भारतीयों के लिए इस तरह से सीमा नहीं खोली जानी चाहिए। सुएला ने कहा था कि ब्रिटेन में वीज़ा समाप्त होने के बाद सबसे ज़्यादा भारतीय प्रवासी ही रहते हैं। सुएला ने ये भी कहा था कि छात्रों और कारोबारियों के लिए कुछ नरमी बरती जा सकती है।

LEAVE A REPLY